Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पूजा विधि | Hariyali Teej Puja Vidhi | Boldsky

2021-08-09 3

This time the fast of Hariyali Teej is being celebrated on 11 August 2021. In Hinduism, the festival of Hariyali Teej is celebrated every year on the third day of Shukla Paksha of Sawan month. The festival of Hariyali Teej holds special significance for married women, as this fast is kept for the long life and unbroken good fortune of the husband. In Hariyali Teej, married women wear green bangles, green clothes, make sixteen adornments and apply mehndi. On this day women worship Goddess Parvati and Shivling by making clay or sand. According to the beliefs, Lord Shiva and Goddess Parvati have blessed this date to be a day of good fortune for the married women. It is believed that on this day, the married women who worship Lord Shiva and Goddess Parvati with sixteen adornments, they get happiness and good fortune. Know Acharya Ajay Dwivedi Hariyali Teej Puja Vidhi.

हरियाली तीज का व्रत इस बार 11 अगस्त 2021 को मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में हरियाली तीज का त्योहार हर वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मनाने का विधान है। सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह व्रत पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है। हरियाली तीज में सुहागिन महिलाएं हरी चूड़ियां, हरे वस्त्र पहनने, सोलह शृंगार करने और मेहंदी रचाने का विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं मिट्टी या बालू से मां पार्वती और शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा करती हैं। मान्यातओं के अनुसार इस तिथि को भगवान शिव और देवी पार्वती ने सुहागन स्त्रियों के लिए सौभाग्य का दिन होने का वरदान दिया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो सुहागन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं,उनको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वीडियो में आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें हरियाली तीज पूजा विधि ।

#HariyaliTeejPuja2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires